अहमदाबाद : मोदी ने 22 बार लिया ट्रंप का नाम
- अहमदाबाद : मोदी ने 22 बार लिया ट्रंप का नाम
अहमदाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ट्रंप का नाम 22 बार लिया। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण में 12 बार प्रधानमंत्री मोदी का नाम और 50 बार भारत (इंडिया) का जिक्र किया।
लोगों से खचाखच भरे स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के परिचय के दौरान दिए अपने संबोधन में 29 बार अमेरिका, 41 बार भारत और 14 बार दोस्त शब्द का इस्तेमाल किया। मोदी ने इस दौरान परिवार और डिजिटल शब्द चार बार बोले।
अमेरिका से भारत के रिश्तों पर जोर देते हुए मोदी ने भारत-अमेरिका रिश्ते और नमस्ते ट्रंप शब्दों का उपयोग सात-सात बार किया। वहीं प्रधानमंत्री ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का नाम दो बार लिया।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में 23 बार अमेरिका, 4 बार पाकिस्तान, 7 बार आतंकवाद, 5 बार डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) और 5 बार फ्रेंडशिप (दोस्ती) का जिक्र किया।
Created On :   24 Feb 2020 7:30 PM IST