ब्रिटेन से शहीद उधम सिंह की पिस्तौल वापस चाहते हैं अमरिंदर

Amarinder Singh Urges Centre To Ask UK To Return Udham Singhs Artefacts
ब्रिटेन से शहीद उधम सिंह की पिस्तौल वापस चाहते हैं अमरिंदर
Punjab ब्रिटेन से शहीद उधम सिंह की पिस्तौल वापस चाहते हैं अमरिंदर
हाईलाइट
  • ब्रिटेन से शहीद उधम सिंह की पिस्तौल वापस चाहते हैं अमरिंदर

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर ब्रिटेन सरकार से महान शहीद शहीद उधम सिंह की पिस्तौल और निजी डायरी सहित उनके व्यक्तिगत सामान को वापस लाने की मांग की है।

अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में उनसे इस मामले को ब्रिटेन की सरकार के सामने उठाने की अपील की ताकि देश भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाते हुए शहीद और महान देशभक्त के प्रति अपना सर्वोच्च आभार व्यक्त कर सके।

आप जानते होंगे कि इसी पिस्तौल से उन्होंने जलियांवाला बाग में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार के नृशंस कृत्य का बदला लिया था। जहां पंजाब के तत्कालीन उपराज्यपाल माइकल ओ डायर के नेतृत्व में सैकड़ों निहत्थे और निर्दोष भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री ने लिखा, इस पिस्तौल के साथ शहीद उधम सिंह ने लंदन के कैक्सटन हॉल में माइकल ओ डायर को न्याय के कटघरे में खड़ा किया था।

अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, यह भी ज्ञात है कि शहीद ऊधम सिंह अपने व्यक्तिगत लॉग के रूप में एक डायरी रखते थे। जो भारत वापस लाने के योग्य भी है, ताकि देश के लोगों को इससे प्रेरणा और प्रेरणा मिल सके।

 

आईएएनएस

Created On :   25 Aug 2021 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story