जामिया में मंगलवार को भी हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन, मगर छात्र नदारद

Anti-CAA protests also took place in Jamia on Tuesday, but students absent
जामिया में मंगलवार को भी हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन, मगर छात्र नदारद
जामिया में मंगलवार को भी हुआ सीएए विरोधी प्रदर्शन, मगर छात्र नदारद

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली स्थित जामिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को भी नागरिकता संशोधन कानून व दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारी सुबह से ही जुटने शुरू हो गए। अपराह्न् करीब एक बजे तक एक बार फिर बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने जामिया विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार अब्दुल कलाम आजाद गेट के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।

हालांकि मंगलवार को हुए इस प्रदर्शन में खास बात यह रही कि जामिया विश्वविद्यालय परिसर के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर रहे इन लोगों में जामिया के छात्र इक्का-दुक्का ही थे। अधिकांश प्रदर्शनकारी जामिया नगर, बाटला हाउस, हमदर्द, पुरानी दिल्ली की जामा मस्जिद, नोएडा, हरियाणा आदि इलाकों से यहां पहुंचे थे।

मंगलवार को स्वयं जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी स्वीकार किया कि उनके इस विरोध प्रदर्शन को अब पूरी तरह से स्थानीय लोगों ने हाईजैक कर लिया है। रविवार को इस विरोध प्रदर्शन में जामिया के छात्रों की अहम भूमिका रही थी।

वहीं दूसरे दिन के विरोध प्रदर्शन में छात्रों की संख्या बेहद कम थी। विश्वविद्यालय परिसर में जहां-तहां स्थानीय लोग, दुकानदार व बाहरी लोग ही नजर आए। मंगलवार को भी दिनभर छात्र एवं छात्राओं के हॉस्टल खाली करने का सिलसिला जारी रहा। विश्वविद्यालय में पांच जनवरी तक की छुट्टी घोषित कर दी गई है। छात्रों का कहना है कि अब इस तनावपूर्ण माहौल में वे यहां नहीं रहना चाहते।

गेट नंबर 7 के बाहर प्रदर्शन कर रहे मोहसीन खान से जब पूछा गया कि जामिया विश्वविद्यालय से उनका जुड़ाव कैसे है तो उन्होंने बताया कि वह जामिया के छात्र नहीं हैं। बाटला हाउस में उनकी दुकान है और यह विश्वविद्यालय उनकी दुकान व घर के नजदीक है, इसलिए वह यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

जामिया में पुलिस कार्रवाई का विरोध व विश्वविद्यालय के छात्रों से हमदर्दी जताने के लिए मंगलवार को जामा मस्जिद इलाके को बंद रखा गया। पुलिस की कार्रवाई और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यहां करीब दो हजार से ज्यादा दुकानें बंद रहीं।

जामिया परिसर में बाहर से आए इन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भी नजर बनाए रखी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया था, लेकिन यह पुलिस बल जामिया विश्वविद्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन व फॉर्टिस अस्पताल के आसपास डेरा डाले रही।

Created On :   17 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story