मप्र में कांग्रेस की फोटो के जरिए भाजपा को घेरने की कोशिश

Attempt to surround BJP through photo of Congress in MP
मप्र में कांग्रेस की फोटो के जरिए भाजपा को घेरने की कोशिश
मध्य प्रदेश मप्र में कांग्रेस की फोटो के जरिए भाजपा को घेरने की कोशिश
हाईलाइट
  • फोटो के जरिए हमला

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी आहट तेज होने के साथ सियासी दलों की एक दूसरे को घेरने की कोशिशें तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को फोटो के जरिए घेरने के साथ हमला भी बोला है।

राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, इसके चलते दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आक्रामक रुख अपना रहे हैं। जब जिसे मौका मिल जाता है वह हमला करने में पीछे नहीं रहता। अभी मौका आया है कांग्रेस के हाथ में और उसने हमले बोले हैं।

पिछले दिनों भिंड में दो गुटों के बीच पंचायत के चुनाव की रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। एक गुट ने दूसरे गुट पर धुआंधार फायरिंग की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इस हत्याकांड के एक आरोपी हैं निशांत त्यागी उर्फ बंटी। इनकी एक फोटो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ट्वीटर पर साझा करते हुए मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने लिखा है, शिवराज सिंह चौहान आप तो अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितेषी हैं? भिंड के मेहगांव में रविवार को हुआ तिहरा हत्याकांड सरपंच पद पर अजा वर्ग के आरक्षण व चुनावी परिणीति का हिस्सा है। हत्यारे कोई और नहीं आप के बगल में खड़े बंटी त्यागी हैं। आप अपराधियों को कहते हैं प्रदेश छोड़ दो, आपकी बगल में है।

ज्ञात हो कि मेहगांव के पचोर में हुए तिरहे हत्याकांड में पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य 10 फरार हैं।

इसी तरह का एक अन्य फोटो उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर साझा किया गया है। इस तस्वीर में उच्च शिक्षा मंत्री यादव को नोट बांटते हुए दिखाया गया है,यह तस्वीर धार जिले के नगरीय निकाय चुनाव के दौरान किए जा रहे जनसंपर्क की है। इस फोटो के साथ के के मिश्रा ने लिखा है, राज्य निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की उनके ही द्वारा उनके ही अधिकृत ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई उस तस्वीर पर कोई कार्यवाही करेगा, जिसमें वे धार जिले में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांट रहे हैं।

कुल मिलाकर कांग्रेस की भाजपा के हर नेता की गतिविधि पर नजर है और उससे जुड़ी तस्वीरें सामने आने पर हमला बोलने का कोई भी मौका अपने हाथ से जाने नहीं दे रही है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Jan 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story