देशवासियों के लिए 5 अगस्त गौरव का दिन : नित्यानंद राय

August 5 Pride Day for Countrymen: Nityanand Rai
देशवासियों के लिए 5 अगस्त गौरव का दिन : नित्यानंद राय
देशवासियों के लिए 5 अगस्त गौरव का दिन : नित्यानंद राय

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के दिन को देशवासियों के लिए गौरव का दिन बताया।

राय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से श्रीराम मंदिर के नींव की ईंट रखी गई। सैकड़ों वर्षों के रामभक्तों के संघर्ष व बलिदान का सुखद प्रतिफल देश को मिलने जा रहा है। सनातन संस्कृति व करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय (5 अगस्त 2019) के एक साल पूरे हुए हैं। आज ही के दिन अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री ऐतिहासिक निर्णय को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सबलता से सदन में लाया गया तथा अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए आज का दिवस देशवासियों के लिए गौरव का दिन है।

Created On :   5 Aug 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story