बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर खजुराहो में चल रहे स्वच्छता अभियान की बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने की तारीफ

Baba Ramdevs aide Acharya Balakrishna praised the ongoing cleanliness campaign in Khajuraho on the call of BJP State President VD Sharma
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर खजुराहो में चल रहे स्वच्छता अभियान की बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने की तारीफ
मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के आह्वान पर खजुराहो में चल रहे स्वच्छता अभियान की बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने की तारीफ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के खजुराहो में चल रहे स्वच्छता अभियान की बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने खूब सराहा है। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वच्छता से न सिर्फ शहर सुंदर होता है बल्कि हमारा गौरवशाली अतीत संरक्षित भी होता है।

आपको बता दें खजुराहो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शुमार है और यहां अनेक उत्कृष्ट कोटि के मंदिर हैं जिन्हें देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं।   खजुराहो में जी-20 बैठक भी होनी है और इसे लेकर वहां के लोगों में काफी उत्साह है।

आपका बतो दें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा  के आह्वान पर क्लीन खजुराहो ग्रीन खजुराहो मिशन की शुरूआत हुई, अभियान पिछले 48 दिनों से चल रहा है।  ऐतिहासिक और पर्यटन नगरी खजुराहो में आम लोगों से लेकर नेता भी सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।  सफाई अभियान के तहत सड़को, मंदिरों, तालाबों, बाजारों की सफाई, फुटपाथ और सड़कों की पानी से धुलाई की जा रही है। आपको बता दें फरवरी के अंतिम सप्ताह में जी-20 के संस्कृति समूह की पहली बैठक भी होने वाली है।

वहीं 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। जो  जी-20 बैठक के दौरान हो रहा है। इसीलिए स्थानीय लोगों  और प्रतिनिधियों को उम्मीद है कि इस बार और अधिक विदेशी मेहमान इसमें शामिल होंगे। जिसके चलते शहर में तैयारियां जोरो शोरो से जारी है।

Created On :   15 Feb 2023 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story