पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण, कार्यक्रम से पहले शिवराज सिंह चौहान सहित पूरी कैबीनेट ने बदली ट्विटर डीपी
- भारत जोड़ो यात्रा बनाम महाकाल कॉरिडोर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन आ रहे हैं। उससे पहले पूरे माहौल को महाकालमय बनाने की तैयारी चल रही है। दौरे के दौरान पीएम मोदी बाबा महाकाल की पूजा और श्री महाकाल लोक का लोकार्पण कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम दौरे से पहले पूरा सोशल मीडिया परिदृश्य महाकालमय नजर आए इसके लिए बीजेपी नेताओं ने महाकाल लोक लोगो वाली फोटो का अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर डीपी बदलना शुरू कर दिया है। इसके शुरूआत सबसे पहले सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। सीएम ने ट्विट करते हुए बीजेपी नेताओं और जनता से भी अपील की है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुण्य अवसर आया है। 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे "श्री महाकाल लोक" आइये,इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें. जय श्री महाकाल।
पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी - श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे "श्री महाकाल लोक"
— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) October 6, 2022
आइये,इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।#NewProfilePic pic.twitter.com/KYiahDOVzk
पुण्य अवसर आया है, 11 अक्टूबर को हमारे प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी - श्री महाकाल महाराज को अर्पित करेंगे "श्री महाकाल लोक"
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 6, 2022
आइये,इस उत्सव के सहभागी बनें और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल की डीपी व बैनर पर श्रद्धा भाव से श्री महाकालेश्वर की वंदना करें।
।।जय श्री महाकाल।। pic.twitter.com/LQ2L4w90Y1
आपको बता दें यूपी में काशी कॉरिडोर की तर्ज पर महाकाल कॉरिडोर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। महाकाल कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर सरकार ने 750 करोड़ रुपये खर्च किए है। इससे पहले साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को अनुमति दी थी। कमलनाथ सरकार ने इसके लिए 300 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की। बाद में कमलनाथ सरकार के चले जाने के बाद सत्ता में वापस आई शिवराज सरकार ने राशि को बढ़ाते हुए 750 करोड़ रुपये कर दिया था।
सीएम चौहान के डीपी बदलने और ट्विट के आग्रह के बाद शिवराज सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ साथ कई विधायकों और बीजेपी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो चेंज कर ली। इन सब ने अब अपनी खुद की फोटो वाली डीपी की जगह महाकाल लोक के लोगो वाली फोटो लगाई है। साथ ही महाकाल की फोटो वाला बैनर लगा लिया है। बीजेपी नेताओं के साथ साथ लोगों ने भी डीपी बदलना शुरू कर दिया है।
हालांकि बीजेपी के डीपी बदलने को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का काउंटर माना जा रहा है। या उससे जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की डीपी कांग्रेस के अधिकतर नेताओं ने लगा रही है। इसके प्रतिक्रियास्वरूप बीजेपी ने महाकाल कॉरिडोर वाली तस्वीर लगाई है।
Created On :   7 Oct 2022 12:52 PM IST