गुजरात चुनाव से पहले सर्वे में बड़ा खुलासा, इन दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से बीजेपी को बड़ा नुकसान!
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव अगले माह दो चरणों में संपन्न होंगे इसी को देखते हुए बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि बीजेपी के सामने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ खड़ी नजर आ रही है। इस बार आम आदमी पार्टी गुजरात में बीजेपी से सत्ता हथियाने कोशिश में है क्योंकि आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं और गुजरात की जनता से सत्ता में आने के बाद अच्छे दिन लाने के वादे कर रहे हैं।
इसी बीच एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। इस आंकड़े ने बीजेपी की टेंशन को दोगुनी कर दी है। सीवोटर सर्वे में जनता से सवाल किया गया था कि दिग्गज नेताओं के टिकट कट जाने से भाजपा को क्या फायदा होगा या नुकसान होगा? सर्वे में 42 फीसदी लोगो ने जवाब दिया टिकट कटने से भाजपा को फायदा होगा। जबकि 48 फीसदी लोगों ने माना है कि इससे बीजेपी को नुकसान होगा। इसके साथ ही 10 परसेंट लोगों का कहना है कि दिग्गज नेताओं के टिकट कटने से चुनाव में बीजेपी को किसी तरह का असर नही होगा।
जनता का जवाब
सर्वे में जनता का मूड सामने आया है, जो कि चौंकाने वाला है। बीजेपी ने अपने जिन दिग्गज नेताओं के टिकट काटे है, उससे गुजरात चुनाव में बड़ा फर्क पड़ने वाला है। सर्वे में 42 फीसदी जनता की राय है कि टिकट कटने से बीजेपी को फायदा होगा, जबकि 48 फीसदी लोगों ने माना है कि इससे नुकसान हो सकता है। ऐसे में ये आंकड़ें हैरान करने वाले है।
फायदा- 42%
नुकसान- 48%
कोई असर नही- 10%
27 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी इस बार भी जीत दोहराना चाहती है और सत्ता का स्वाद चखना चाहती है। हालांकि, बीजेपी को आम आदमी पार्टी कड़ी टक्कर देती हुई दिख रही है। गुजरात चुनाव में इस बार पहली बार हो रहा है कि कोई तीसरी पार्टी सभी विधानसभा सीट पर अपना कैंडिडेट उतार रही है। इससे पहले कांग्रेस व बीजेपी राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारती रही है। बीजेपी ने अपनी तरफ चुनाव का माहौल बनाने के लिए चुनाव प्रचार में दिग्गज व वरिष्ठ नेताओं को मैदान में उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई और लोग चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
Created On :   16 Nov 2022 6:55 PM IST