बिहार : भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश के मंत्री को भेजा कानूनी नोटिस

Bihar: BJP leader Sushil Modi sent legal notice to Nitishs minister
बिहार : भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश के मंत्री को भेजा कानूनी नोटिस
बिहार राजनीति बिहार : भाजपा नेता सुशील मोदी ने नीतीश के मंत्री को भेजा कानूनी नोटिस

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही भाजपा और महागठबंधन के नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इस बीच, अब राजनीति में बयानबाजी का एक मामला अदालत के दरवाजे तक जा पहुंचा है। बिहार के खान और भूतत्व मंत्री रामानंद यादव के एक बयान को लेकर राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लीगल नोटिस भेजा है।

राज्यसभा सांसद मोदी ने अपने अधिवक्ता रत्नेश कुशवाहा के माध्यम से बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री यादव को कानूनी नोटिस स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी है। नोटिस में कहा गया है कि यादव द्वारा लगाए गए आरोप कि पटना के खेतान मार्केट और लोदीपुर का निमार्णाधीन मॉल की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर मार्केट का निर्माण कराया है, उससे जुड़े दस्तावेज एक सप्ताह में सार्वजनिक करें अन्यथा सार्वजनिक क्षमा याचना करें नहीं तो न्यायालय में मानहानि का आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कानूनी नोटिस में कहा गया है कि यादव ने यह आरोप लगाया है कि उप मुख्यमंत्री रहते हुए दबंगई का प्रयोग करते हुए क्रिश्चियन समुदाय की जमीन पर कब्जा कर पटना के खेतान मार्केट और लोदीपुर मॉल का निर्माण करा लिया जबकि यह कोर्ट से मुकदमा हार चुके थे। मोदी के वकील कुशवाहा ने आगे कहा कि खेतान मार्केट एवं लोदीपुर के मॉल की जमीन एवं उसके निर्माण से मोदी का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। उल्लेखनीय है कि यादव ने कहा था कि मोदी की हनक का पता चलता है कि क्रिश्चियन की जिस जमीन पर कब्जा किया गया पहले उसमें लड़कियों के लिए टीचर ट्रेनिंग का स्कूल था, लड़कियां पढ़ती थीं, जिसको इन्होंने बर्बाद किया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 Aug 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story