बक्सर में किसानों के घर में घुसकर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा के नेता धरने पर बैठे, अश्विनी चौबे ने किया उपवास

Bihar: BJP leaders sit on dharna in protest against lathicharge by entering farmers house in Buxar, Ashwini Choubey fasts
बक्सर में किसानों के घर में घुसकर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा के नेता धरने पर बैठे, अश्विनी चौबे ने किया उपवास
बिहार बक्सर में किसानों के घर में घुसकर लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा के नेता धरने पर बैठे, अश्विनी चौबे ने किया उपवास

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज और श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के अपमान को लेकर भाजपा के नेताओं ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान स्थित जे पी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे उपवास रखा।

धरना पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार समस्या कुमार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे कुछ भी समाधान नहीं करना चाहते। उन्होंने नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को पिकनिक यात्रा बताते हुए कहा कि वे अपनी बक्सर यात्रा के दौरान किसानों से मिलकर उनकी समस्या सुनकर समाधान कर सकते थे।

उन्होंने कहा कि वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के सिद्धांतों को भूल चुके हैं। बिहार सरकार को लठमार सरकार बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब मौन रखकर सरकार के रवैये को जनता के सामने रखा जाएगा।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वे 24 जनवरी को दरभंगा में मौन व्रत रखेंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से जब किसी समस्या का जवाब मांगा जाता है तो लाठी मिलती है।

उनके मौन व्रत के समर्थन में बिहार प्रदेश के करीब सभी नेता और पदाधिकारी पहुंचे।

धरना को संबोधित करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। किसानों व नौजवानों के साथ धोखा हो रहा है। केंद्रीय योजनाओं को जान बूझकर लटकाया जा रहा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को संगत का असर हो गया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर वे लाठियां क्यों चलवा रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि जे पी आंदोलन में नीतीश कुमार भी शामिल थे। हमने लाठियां खाई हैं। नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों को छोड़ दिया है। प्रसाद ने कहा कि किसानों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

इस धरना कार्यक्रम में विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Jan 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story