बिहार चुनाव : चुनाव आयोग की वेबसाइट से लोजपा गायब
By - Bhaskar Hindi |10 Nov 2020 3:01 PM IST
बिहार चुनाव : चुनाव आयोग की वेबसाइट से लोजपा गायब
हाईलाइट
- बिहार चुनाव : चुनाव आयोग की वेबसाइट से लोजपा गायब
नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में जहां चिराग पासवान विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कर रहे थे, उनकी लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) मतगणना शुरू होने के 12 घंटे के बाद चुनाव आयोग की वेबसाइट में जीतने वाली पार्टियों में अपना स्थान नहीं बना पाई।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी नजर आ रही है, जिसने एक सीट पर जीत दर्ज की है और चार सीटों पर आगे चल रही है। वहीं लोकजनशक्ति पार्टी इस सूची से आश्चर्यजनक रूप से गायब है।
हालांकि वेबसाइट में शाम 7.30 बजे तक लोजपा के 5.61 प्रतिशत वोट शेयर दिखाई दे रहे हैं। लोजपा ने कुल 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।
आरएचए/एएनएम
Created On :   10 Nov 2020 8:31 PM IST
Tags
Next Story