- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Uttarakhand Assembly Elections: BJP busy in election preparations, Amit Shah's stormy tour with PM Modi
उत्तर प्रदेश विधानसभा : चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी, पीएम मोदी के साथ अमित शाह के तूफानी दौरे

हाईलाइट
- योजनाओं के साथ यूपी में पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मूड बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस महीने उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तूफानी सभा करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस महीने यूपी में धुंआधार दौरे करेंगे। वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह दो बार उत्तर प्रदेश की यात्रा पर जाएंगे। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं दूसरी ओर अमित शाह संगठन की तैयारियों का जायजा लेंगे और उसे मजबूत बनाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरे की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी से होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ में 20-22 नवंबर को होने वाले डीजीपी कांफ्रेंस में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी का कब कब यूपी दौरा
दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर निकलता है। ऐसे में बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हर हाल जीतने के लिए तैयारियों में जी-जान से जुट गई है।प्रधानमंत्री मोदी यूपी दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 नवंबर को करेंगे। यह कार्यक्रम सुल्तानपुर में आयोजित हो सकता है। महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में नरेंद्र मोदी का 19 नवंबर को झांसी में कार्यक्रम है। जहां पीएम जलसा की शुरूआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को पीएम ग्रेटर नोएडा के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। बताया जा रहा है यह देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है ।
यूपी में अमित शाह की चुनावी तैयारी
केंद्रीय गृहमंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह पार्टी की चुनाव तैयारियों का जायजा लेने यूपी का दौरा करेंगे। शाह 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे जहां वो चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। अगले दिन वह आजमगढ़ में पार्टी की एक रैली में शामिल होंगे। आजमगढ़ से अमित शाह अखिलेश को घेरने की कोशिश करेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
उत्तर प्रदेश : मेरठ में बम विस्फोट की धमकी मिलने पर यूपी के 9 जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी का इत्र, मायावती के आक्रमक तेवर से गर्माया यूपी का सियासी माहौल
घटना: यूपी में बीजेपी नेता अजय शर्मा को बदमाशों ने मारी गोली
आरोपी गिरफ्तार : यूपी के व्यस्त बाजार में व्यक्ति की हत्या
मामला दर्ज: यूपी में उद्घाटन से पहले मूर्ति पर मार्ल्यापण करने के आरोप में सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज