भाजपा ने प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की - उपराज्यपाल को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए भाजपा ने दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग की है। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली के बच्चों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई करवाने की मांग की है।
दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे पत्र में भारी प्रदूषण का हवाला देते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा कि, दिल्ली में भारी प्रदूषण के विषय में हम सभी चिंतित है, दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और दिल्ली के लोग भारी संख्या में बीमार हो रहे हैं। दिल्ली का प्रदूषण अति गंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है। पंजाब में जल रही पराली के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो रही है। प्रदूषण के अति गंभीर श्रेणी में पहुंचने का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। डब्लयू.एच.ओ. की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में हर सातवां व्यक्ति सांस की बीमारी से परेशान है और हर दूसरा बच्चा फिलहाल प्रदूषण संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं। ऐसे गंभीर प्रदूषण में बच्चों को खुले मैदानों या फिर घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार कर रहा है। ऐसे में मेरा आपसे निवेदन है कि बच्चों को स्कूल से फिलहाल छुट्टी दे दी जाए और उन्हें घर से ही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया जाए। ये व्यवस्था प्रदूषण के कम होने तक जारी रहे, ताकि बच्चों को बीमार पड़ने से बचाया जा सके।
आपको बता दें कि इस विषय को लेकर भाजपा के प्रमुख नेताओं ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष एम एम कुट्टी से भी मुलाकात की थी, ताकि प्रदूषण पर काबू पाने के उपाए तुरंत किए जा सकें।
गुप्ता ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के लिए पंजाब में पराली जलने की घटनाओं में हुई बढ़ोतरी को बड़ा कारण बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी जमकर निशाना साधा।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Nov 2022 8:31 PM IST