भाजपा सरकार ने किसानों को सिर्फ ठगा - यादव
डिजिटल डेस्क, भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस के विधायक सचिन यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा ने अपने ²ष्टि पत्र में किसानों से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया, सिर्फ ठगने का काम किया है।
कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ किसानों को ठगने का काम कर रही है। 18 साल से भाजपा सरकार सत्ता में है, उन्हें जवाब देना है लेकिन विपक्ष से सवाल पूछे जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने ²ष्टि पत्र से किसानों को छला है, एक भी वादा पूरा नहीं किया है। वादा उच्च गुणवत्ता के बीज किसानों को रियायत दरों पर दिए जाने का होता है, मगर बजट में इसका प्रावधान ही नहीं होता।
भाजपा सरकार की भावान्तर योजना पर सवाल उठाते हुए यादव ने कहा, भावन्तर भुगतान योजना का पैसा किसानों को मिला नहीं और बजट में प्रावधान मात्र 1 हजार रुपये का किया गया है। यही साबित करता है कि सरकार की मंशा क्या है।
यादव ने कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में किसानों का कर्ज माफ किए जाने का जिक्र करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार ने 15 माह के अपने कार्यकाल में 27 लाख किसानों के 11 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया था। इसमें भाजपा नेताओं ने भी अपना कर्ज माफ करवा लिया, भाजपा की सरकार के कार्यकाल में जब किसानों की कर्ज माफी की बात आई तो बजट में सिर्फ तीन हजार का प्रावधान किया।
राज्य में बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की चर्चा करते हुए यादव ने कहा, पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ, सरकार की ओर से एक हफ्ते से सर्वे की बात कही, मगर यह सब बातें ही रहीं।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वह बताएं कि ओलावृष्टि - अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा कितने किसानों के खाते में पहुंचा है। राज्य में किसानों के सहयोग के बिना सरकार नहीं बनने वाली है इसीलिए भाजपा किसान यात्राएं निकालने जा रही है। सरकार को इन यात्राओं में जवाब देना चाहिए कि उसने किसानों के लिए किया क्या है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 April 2023 8:30 PM IST