Delhi: बीजेपी मुख्यालय के कर्मचारी का कोरोना से निधन, नेताओं ने जताया शोक

BJP headquarters employee dies of corona, leaders mourn
Delhi: बीजेपी मुख्यालय के कर्मचारी का कोरोना से निधन, नेताओं ने जताया शोक
Delhi: बीजेपी मुख्यालय के कर्मचारी का कोरोना से निधन, नेताओं ने जताया शोक
हाईलाइट
  • बीजेपी मुख्यालय के कर्मचारी का कोरोना से निधन
  • नेताओं ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी आशीष सहगल का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया। बुधवार को पार्टी कार्यालय में शोक सभा कर उन्हें नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने आशीष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पार्टी मुख्यालय पर कई वर्षो से आशीष सहगल अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह फरीदाबाद के रहने वाले थे। भाजपा कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया, आज भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में कार्यरत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कर्मचारी आशीष सहगल का कोरोना संक्रमण से आकस्मिक निधन हो जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, कार्यालय सचिव महेंद्र पांडेय आदि प्रमुख पदाधिकारी शोकसभा में मौजूद रहे।

 

Created On :   30 July 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story