New Delhi News: मांगे नहीं मानी गई तो एक भी ट्रेन नहीं चलेगी, बीसी आरक्षण विधेयक पर चेतावनी

मांगे नहीं मानी गई तो एक भी ट्रेन नहीं चलेगी, बीसी आरक्षण विधेयक पर चेतावनी
  • बीसी आरक्षण विधेयक पर के. कविता ने केन्द्र को दी चेतावनी
  • एक भी ट्रेन नहीं चलेगी

New Delhi News. बीआरएस की पूर्व सांसद और तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्गों (बीसी) को 42 प्रतिशत आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी नहीं दी गई तो एक भी ट्रेन को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सरकार पर दबाव बनाने के लिए 17 जुलाई को ‘रेल रोको’ आंदोलन की घोषणा की और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से तेलंगाना विधानसभा द्वारा पारित बीसी आरक्षण विधेयकों को तुरंत मंजूरी देने की मांग की।

यहां कांस्टिट्यृशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में के कविता ने कहा कि एक भी ट्रेन का पहिया घूमने नहीं देंगे। हैदराबाद से दिल्ली तक की ट्रेनें रोक दी जाएंगी। यह तो सिर्फ ट्रेलर है। अगर विधेयक को मंजूरी नहीं मिली तो हम अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन करेंगे। तेलंगाना की 2.5 करोड़ बीसी आबादी भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर बीसी समुदाय के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर समर्थन मांगेंगी।

के. कविता, जो बीआरएस की विधान पार्षद भी हैं, उन्होंने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि लगभग दो वर्षों से सत्ता में रहने के बावजूद वह स्थानीय निकायों में 42 प्रतिशत आरक्षण का अपना वादा लागू नहीं कर पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में विधेयक पारित कर सिर्फ राष्ट्रपति को भेजकर हाथ झाड़ लिए।

Created On :   8 July 2025 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story