Punjab Sehat Yojana: पंजाब में 10 लाख रुपए तक का होगा फ्री इलाज, जानें कैसे मिलेगा हेल्थ कार्ड, क्या होगी प्रक्रिया

पंजाब में 10 लाख रुपए तक का होगा फ्री इलाज, जानें कैसे मिलेगा हेल्थ कार्ड, क्या होगी प्रक्रिया
  • पंजाब की सरकार लाई नई सौगात
  • पंजाब के 65 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा
  • अरविंद केजरीवाल ने किया इसका समर्थन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के लिए एक ऐतिहासिक योजना शुरू की है। सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब में देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्घाटन किया है। योजना के तहत राज्य के करीब 65 लाख परिवारों का 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज होगा। ये योजना 2 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। साथ ही हर गांव में कैंप लगेगा, जिससे लोगों तक हेल्थ कार्ड जारी किए जा सकें।

अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य है जरूरी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, पंजाब में एक क्रांतिकारी दिन है। ये फैसला गरीबों की जिंदगी बदलकर रख देगा। साथ ही जब भारत में किसी के घर बीमारी आती है तो, पूरा परिवार कर्ज में डूब जाता है। ये फैसला 50 साल पहले ही लेना चाहिए था। इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं, जिसमें एक शिक्षा और दूसरी स्वास्थ्य है। उन्होंने दावा भी किया है कि अगर दोनों ही सेवाएं मजबूती से दी जाएं तो देश में विकास जरूर होगा।

3 साल में कितने मोहल्ला क्लिनिक खुले?

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में जापान और सिंगापुर का उदाहरण दिया है। उन्होंने बताया है कि कैसे इन देशों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार किया है और वैश्विक पहचान बनाई है। उन्होंने कहा है कि, दिल्ली में जब उनकी सरकार थी तब मोहल्ला क्लिनिक खुले थे। अब मोहल्ला क्लिनिक बंद करवाए जा रहे हैं। पंजाब में अब तक 881 मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जा चुके हैं। जल्द ही 200 और क्लिनिक शुरू किए जाएंगे, जिससे दिल्ली में 1000 मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे।

क्या है सीएम सेहत योजना?

नई 'सीएम सेहत योजना' के तहत सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों में किसी भी बीमारी का इलाज पूरी तरह से फ्री ही होगा। दो तीन महीनों में योजना पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी। नागरिकों को सिर्फ और सिर्फ आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड दिखाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इससे परिवार के हर एक सदस्य को अलग-अलग हेल्थ कार्ड मिल पाएगा।

Created On :   8 July 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story