कांग्रेस ने भारत - पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दावे को लेकर फिर साधा निशाना

- पिछले 59 दिनों में ट्रंप ने 21 वीं बार किया दावा - कांग्रेस
- पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दावे को लेकर फिर साधा निशाना
New Delhi News. कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान को लेकर केंद्र सरकार और उसकी विदेश नीति पर फिर निशाना साधा है, जिसमें ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा करते आ रहे हैं। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि पिछले 59 दिनों में कम से कम 21वीं बार राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया है कि उन्होंने ही मई में भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिन चले युद्ध को रुकवाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वरिष्ठ सहयोगी घनश्याम तिवारी ने कभी नरेंद्र मोदी को भाजपा का ‘ट्रंप कार्ड’ कहा था, अब इस मुद्दे पर वह अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इन दावों का ढिंढोरा ऐसे समय पर पीट रहे हैं जब वह यह भी घोषणा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका का व्यापार समझौता बहुत जल्द होने वाला है। ट्रंप का यह भी दावा है कि दोनों देशों के बीच यह संघर्ष परमाणु युद्ध में बदलने वाला था। भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए इसलिए तैयार हुए क्योंकि उन्होंने अमेरिका के साथ व्यापार का लालच और दबाव- यानी ‘गाजर और डंडे’ की नीति-का इस्तेमाल किया। साफ शब्दों में कहें तो उनका संदेश था कि तुरंत युद्ध रोकिए, वरना अमेरिकी बाजार और निवेश से हाथ धो बैठेंगे।
Created On :   8 July 2025 6:18 PM IST