New Delhi News: मोदी सरकार में विदेश नीति के मामले में नए युग की शुरुआत - भाजपा

- प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 27 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
- विदेश नीति के मामले में नए युग की शुरुआत
New Delhi News. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया 5 देशों की यात्रा को सफल करार देते हुए गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार में विदेश नीति के मामले में नए युग की शुरुआत हुई है। सत्तारूढ़ दल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति नए युग में प्रवेश कर चुकी है।
भाजपा प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में आतंकवाद के मुद्दे पर न सिर्फ सर्वसम्मति के साथ भारत के पक्ष का अनुमोदन हुआ है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद से पीड़ित और आतंकवाद के प्रायोजक को एक पलड़े में नहीं रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने से पहले भारत को ब्रिक्स में सबसे कमजोर बिंदु माना जाता था। आज भारत ब्रिक्स का सबसे चमकीला बिंदु बन गया है। हम विश्व के एकमात्र देश है, जो ब्रिक्स के भी सदस्य हैं और क्वाड के भी सदस्य हैं। डॉ त्रिवेदी ने कहा कि यात्रा के दौरान 4 देशों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को अब तक 27 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है और वह 17 देशों की संसद को संबोधित कर चुके हैं।
Created On :   10 July 2025 8:22 PM IST