New Delhi News: भारतीय हज समिति ने हज 2026 के लिए 31 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया शुरू की

भारतीय हज समिति ने हज 2026 के लिए 31 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया शुरू की
  • 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
  • अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी

New Delhi News. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण पवित्र तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व्यक्ति 31 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इच्छुक तीर्थयात्री अपने आवेदन आधिकारिक हज पोर्टल या “हज सुविधा” मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकते हैं।

आवेदकों को अपने फॉर्म जमा करने से पहले दिशा-निर्देश और वचन-पत्र अच्छी तरह से पढ़ने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया मशीन से पढ़ने योग्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, और इसे कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए। हज कमेटी ने आवेदकों को यह भी सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर ध्यान पूर्वक विचार करें। मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपातकाल जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को छोड़कर, रद्दीकरण से वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

Created On :   8 July 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story