रीवा में अधिकारी पर जानलेवा हमले के आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष पार्टी से निष्कासित
भोपाल/रीवा, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिरमौर जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी एस के मिश्रा के साथ मारपीट करने के आरोपी भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर जारी आदेश में कहा है कि बनकुईयां मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला उर्फ सिद्ध पर रीवा के जनपद पंचायत के सीईओ के साथ मारपीट और हत्या के प्रयास की घटना में धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है, उनका यह कृत्य पार्टी की छवि को धूमिल करता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मनीष को पद से हटाते हुए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
ज्ञात हो कि सिरमौर जनपद के सीईओ एस के मिश्रा सेमरिया में मंगलवार की दोपहर को बैठक कर जिला मुख्यालय लौट रहे थे। तभी पुरवा फाल के करीब कुछ बदमाशों ने उनकी बुलेरो वाहन पर हमला बोल दिया। कांच तोड़ दिए, उनकी जमकर पिटाई की। हमलावर मिश्रा को मरा समझकर उन्हें कचरे के ढेर पर फेंककर फरार हो गए। इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों में मनीष का भी नाम है।
एसएनपी/एएनएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Aug 2022 11:00 PM IST