पांच व छह तारीख को होगी भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक

BJP office bearers meeting will be held on 5th and 6th
पांच व छह तारीख को होगी भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक
नई दिल्ली पांच व छह तारीख को होगी भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा और दिल्ली निकाय चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भविष्य के चुनावों पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक 5 व 6 दिसंबर को बुलाई है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 6 दिसंबर को बैठक के समापन सत्र को संबोधित करने की संभावना है। बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी राज्यों के प्रभारी व सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष व सभी राज्यों के प्रदेश संगठन महासचिवों को भी बुलाया गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बैठक के दौरान सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी पदाधिकारियों के साथ साझा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता नड्डा करेंगे। बैठक में संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी।

भारत की जी-20 की अध्यक्षता को एक बड़ी उपलब्धि मानते हुए पार्टी इससे जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार करेगी, ताकि लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के बढ़ते वैश्विक प्रभाव से लोगों को अवगत कराया जा सके।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   3 Dec 2022 8:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story