उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए सांसदों की आज होने वाली डिनर पार्टी रद्द

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए सांसदों की आज होने वाली डिनर पार्टी रद्द
  • 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव का मतदान
  • सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला
  • लोकसभा में 543 सांसद राज्यसभा के 233 सांसद करेंगे फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज शनिवार को होने वाली एनडीए सांसदों की डिनर पार्टी रद्द कर दी गई है। बीजेपी ने पार्टी कैंसिल करने का ये फैसला पंजाब समेत देश के कई इलाकों में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर डिनर पार्टी का आयोजन उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए होना था। बताया जा रहा है कि एनडीए सांसदों की इस डिनर पार्टी में पीएम मोदी भी शामिल होने वाले थे। लेकिन हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से इस आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और इंडिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है

मौजूदा समय में निम्न सदन यानि लोकसभा में 543 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में कुल 245 सदस्यों में से 233 सांसद हैं। बीजेपी के निचले सदन में 240 और उच्च सदन यानि राज्यसभा में 102 सांसद हैं। वाईएसआरसीपी (11 सांसद) ने पहले ही एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा कर दी है, जिससे राधाकृष्णन के समर्थन की संख्या 433 तक पहुंच गई है, जो कि निर्णायक बहुमत है। दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के पास 235 लोकसभा सांसद और 77 राज्यसभा सांसद हैं। उनकी संयुक्त संख्या 312 है, और अगर आम आदमी पार्टी 11 सांसदों का समर्थन देती है, तो कुल संख्या 325 होगी।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं आपको बता दें । 21 जुलाई की रात को जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। सांसदों की गणितीय संख्या के आधार पर एनडीए के सीपी राधाकृष्णन मजबूत स्थिति में है और वे अपने प्रतिद्वंद्वी और 'इंडिया' के उम्मीदवार न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी पर अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं।

Created On :   6 Sept 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story