भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की जारी की चौथी सूची, मुलायम के समधी, कांग्रेस की बागी और पूर्व आईपीएस को बनाया उम्मीदवार

BJP released the fourth list of 85 candidates, Mulayams friend, Congress rebel and former IPS candidate
भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की जारी की चौथी सूची, मुलायम के समधी, कांग्रेस की बागी और पूर्व आईपीएस को बनाया उम्मीदवार
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 भाजपा ने 85 उम्मीदवारों की जारी की चौथी सूची, मुलायम के समधी, कांग्रेस की बागी और पूर्व आईपीएस को बनाया उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 85 उम्मीदवारों की सूची को जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए इन नामों को मंजूरी प्रदान की है। भाजपा ने कांग्रेस से आने वाली अदिति सिंह को रायबरेली से, मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव को सिरसागंज से, सपा से आने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई से, बसपा छोड़कर आने वाले रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से और पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज से अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने हाथरस से अंजुला माहोर, शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा निषाद, मैनपुरी से जयवीर सिंह, पलिया से हरविंदर रोमी साहनी, लखमीपुर से योगेश वर्मा, सेवता से ज्ञान तिवारी, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, उन्नाव से पंकज गुप्ता, फरूर्खाबाद से मेजर सुनील दत्त द्विवेदी , छिबरामऊ से अर्चना पांडे, आर्य नगर से सुरेश अवस्थी, महाराजपुर से सतीश महाना, झांसी नगर से रवि शर्मा, महोबा से राकेश गोस्वामी और खागा से कृष्णा पासवान को चुनावी मैदान में उतारा है।  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अब तक 195 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

आईएएनएस

Created On :   21 Jan 2022 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story