मध्यप्रदेश में भी भाजपा गुजरात मॉडल को अपनाए : विधायक

BJP should adopt Gujarat model in Madhya Pradesh also: MLA
मध्यप्रदेश में भी भाजपा गुजरात मॉडल को अपनाए : विधायक
मध्य प्रदेश सियासत मध्यप्रदेश में भी भाजपा गुजरात मॉडल को अपनाए : विधायक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में हमेशा विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर राज्य में गुजरात की तर्ज पर आगे बढ़ने की मांग की है। त्रिपाठी ने नड्डा को लिखे पत्र में गुजरात में पार्टी की शानदार ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देते हुए आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश में छोटे कार्यकर्ता हमेशा से ही पार्टी के शुभचिंतक हैं और चाहते हैं कि प्रदेश में फिर से गुजरात की तर्ज पर सरकार बने, इसके लिए सत्ता और संगठन में पूरी तरह बदलाव किया जाए जिससे प्रदेश में नए युग की शुरुआत हो।

त्रिपाठी ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य में एंटी इनकंबेंसी है और इसको समाप्त करने के लिए नए लोगों को अवसर दिया जाए। साथ ही नई कार्यप्रणाली से सत्ता और संगठन का संचालन हो। उन्होंने आगे कहा है कि राज्य में फिर से भाजपा की सरकार बने और विकास तथा जन कल्याण की गति निर्बाध रूप से जारी रह सके, इसके लिए सत्ता और संगठन में पूरी तरह से बदलाव जरूरी है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Dec 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story