ग्रीन पटाखों पर बैन हटाने की मांग को लेकर भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर एक विशेष धर्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर ग्रीन पटाखों पर लगे बैन को तुरंत हटाने की मांग की है।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखकर विजयदशमी पर धार्मिक भावनाएं आहत ना होने का हवाला देते हुए ग्रीन पटाखों पर केजरीवाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की मांग की है। गुप्ता ने उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में दिल्ली धार्मिक महासंघ द्वारा 28 सितम्बर को लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए लिखा है कि उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए ग्रीन आतिशबाजी पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि वातावरण शुद्ध रहे और धार्मिक भावनाएं भी आहत न हो, इसके लिए कोई रास्ता निकालने की जरुरत है, ताकि दिल्लीवासी हर्ष-उल्लास के साथ विजयदशमी का त्योहार मना सके।
केजरीवाल सरकार पर एक धर्म विशेष को बढ़ावा देने और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए एक विशेष वर्ग को बढ़ावा देने का काम लगातार करती आ रही है। उसे विजयदशमी और रामलीला सहित अन्य हिंदू पर्वों से कोई मतलब नहीं है। दिल्ली में हिंदुओं के पर्व पर ही केजरीवाल सरकार को दिक्कतें आती हैं और उन्हें सारे प्रतिबंध याद आते हैं। जबकि हकीकत है कि केजरीवाल एक विशेष धर्म को बढ़ावा देने का काम करते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Oct 2022 8:00 PM IST