भाजपा ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र- संरक्षित महल को गिराकर अवैध बंगले के निर्माण की उच्च स्तरीय जांच का किया अनुरोध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली के जल विहार में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 15वीं सदी के ए.एस.आई. संरक्षित महल को गिराने और वहां बंगले के अवैध निर्माण करवाने की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का अनुरोध किया है। उपराज्यपाल का ध्यान इस पूरे मामले की तरफ आकर्षित करते हुअ पत्र में कहा गया है कि यह चौंकाने वाला तथ्य है कि दिल्ली जल बोर्ड ने 2021 में कोविड महामारी के दौरान एक संरक्षित स्मारक को ध्वस्त किया और उसके बाद तेजी से उस पर 600 मीटर का बंगला बना दिया।
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 600 मीटर के इस बंगले को बनाने में सामान्य तौर पर करीब 15 करोड़ रुपये का खर्च आता है और यह आश्चर्य की बात है कि यह बजट कैसे स्वीकृत हुआ ? उन्होंने मांग की कि निर्माण राशि को स्वीकृत करने के मामले में तत्कालीन सीईओ उदित प्रकाश और उनके तत्कालीन प्रभारी मंत्री सत्येंद्र जैन की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। सचदेवा ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि दिल्ली जल बोर्ड ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की मंजूरी के बिना ही संरक्षित स्मारक को ध्वस्त कर दिया और फिर बंगले के निर्माण के लिए दिल्ली शहरी कला आयोग या तत्कालीन समय में प्रभावी दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मंजूरी तक नहीं ली। भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने का अनुरोध किया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 April 2023 8:00 PM IST