अनुसूचित जाति के मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा की नई कवायद- 75 हजार बस्तियों और साढ़े 7 हजार हॉस्टल्स में संपर्क अभियान चलाएगी भाजपा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अनुसूचित जाति के मतदाताओं के साथ भाजपा के संपर्क को और ज्यादा मजबूत बनाने की कवायद के तहत भाजपा कार्यकर्ता देशभर में अनुसूचित जाति के 75 हजार बस्तियों और 7,500 हॉस्टल्स में जाकर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस संपर्क अभियान के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता अनुसूचित जाति के लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों और कार्यक्रमों खासतौर से उनके लिए उपयोगी कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे ताकि वो विभिन्न सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके से इस बस्ती संपर्क अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के अभ्यास वर्ग में उन्होने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश के 75 हजार बस्तियों और लगभग 7,500 हॉस्टल्स के साथ जुड़ने का आह्वान किया था और उन्हे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए नड्डा ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के साथ सब ने राजनीति की लेकिन ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने एससी वर्ग का सही मायने में सशक्तिकरण किया, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थों को विकसित किया और साथ ही बाबा साहब के सपनों को धरती पर उतारा भी है। नड्डा ने अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकतार्ओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलायें, जहां सरोवर बन रहा है तो वहां श्रम दान करें, पेड़-पौधे लगाएं और लोगों में आत्मविश्वास जगाएं कि हम सब मिलकर अपने गाँव, अपने टोले को सही करेंगे। इसके साथ ही इस संपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कार्यकतार्ओं से लोगों को पंचतीर्थ के साथ-साथ लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहे गए पांच प्रण के बारे में बताने को कहा।
नड्डा ने कहा कि इस संपर्क अभियान को जन-आंदोलन में बदलना है और यदि भाजपा कार्यकर्ता ऐसा कर पाएं, हॉस्टल जाकर नौजवानों के दिलों में तार को छेड़ पाए तो याद रखें कि आप देश का बहुत बड़ा भला करने वाले हैं, समाज का बहुत बड़ा भला करने वाले हैं और आप इसे परिवर्तन के प्रहरी के रूप में याद किये जायेंगे।
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लगभग 30 प्रतिशत, जल जीवन मिशन में लगभग 32 प्रतिशत, पीएम आवास योजना में लगभग 34 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति को मिला है। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना का भी सबसे अधिक फायदा गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को ही मिला है। आज लाभार्थियों तक पूरी सहायता बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक एकाउंट में पहुंचता है, वरना कांग्रेस के जमाने में तो केंद्र से एक रुपया भेजने पर जनता तक केवल 14 पैसे ही पहुँच पाते थे। ये परिवर्तन जो आया है, इसकी जानकारी को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली की सह-प्रभारी अलका गुर्जर, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया सहित कई महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि एवं एवं मोर्चे के अन्य नेता व पदाधिकारी देशभर के विभिन्न 30 जगहों से वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 Sept 2022 9:30 PM IST