दिल्ली में बीजेपी का शराब घोटाले और अन्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण अभियान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द सचदेवा ने घोषणा की है कि पार्टी ने केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले एवं अन्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए एक संघर्ष समिति बनाई है। इस समिति के चेयरमैन नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सचिव कुलजीत सिंह चहल और सदस्य जय प्रकाश एवं अशोक गोयल होंगे। भाजपा दिल्ली में बुधवार सुबह आईटीओ सहित प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन के साथ जन जागरण अभियान शुरू करेगी।
आगे सचदेवा ने बताया कि दिल्ली में इस अभियान को चलाने को चलाने के लिए एक प्रचार समिति भी बनाई गई है जिसमें आरती मेहरा, जितेन्द्र महाजन, प्रवीण शंकर कपूर, हरीश खुराना, विरेन्द्र बब्बर और ऋचा पांडेय मिश्रा शामिल हैं। सचदेवा ने बताया कि अगले चरण में भाजपा दिल्ली सरकार के विरुद्ध दिल्ली के सभी 13649 बूथों पर भी जन जागरण अभियान चलाएगी।
आईटीओ पर प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे, और इसके अलावा, बुराड़ी चौक पर सांसद मनोज तिवारी, खानपुर डिपो पर रमेश बिधूड़ी, नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर सांसद प्रवेश साहिब सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, राजीव चौक पर प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, बवाना चौक पर विजेन्द्र गुप्ता, जीटीबी अस्पताल पर हर्ष मल्होत्रा, अक्षरधाम पर दिनेश प्रताप सिंह, मधुवन चौक पर अशोक गोयल देवराहा, शास्त्री नगर चौक पर विजय गोयल एवं जय प्रकाश उपस्थित रहेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 March 2023 11:00 AM IST