सरकारी अस्पताल के बाहर खड़ी न हों निजी एंबुलेंस: ब्रजेश पाठक
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार जारी है। मरीजों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकारी अस्पतालों के सामने निजी एम्बुलेंस खड़ी न हों। उन्हें हटवाने की जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन, जिलाधिकारी और निगम निगम की होगी। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं है। यह निर्देश सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर के जिलाधिकारी, सरकारी अस्पताल व मेडिकल संस्थान के अधिकारियों को दिए।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि करीब 167 जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय हैं। मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में मरीजों को इलाज मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के मुफ्त इलाज की सुविधा है। सरकारी मेडिकल कॉलेज व संस्थान में बेहद कम दर पर रोगियों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि संजय गांधी पीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, केजीएमयू, कानपुर स्थित कॉर्डियोलॉजी सेंटर, कानपुर का कैंसर संस्थान, लखनऊ का कल्याण सिंह कैंसर संस्थान समेत दूसरे संस्थानों के बाहर निजी एम्बुलेंस न खड़ी रहें। मरीजों को अस्पताल में छोड़ने के बाद एंबुलेंस को तुरंत वहां से उनके हटने का प्रबंध किया जाए।
मरीजों को मुफ्त अस्पताल में छोड़ने के लिए 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन हो रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश में 102 सेवा की 2270 एम्बुलेंस हैं जबकि 108 सेवा की 2200 एम्बुलेंस हैं। मरीजों को एम्बुलेंस सेवा मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। एक से दूसरे अस्पताल में मरीज को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ती है तो सरकारी सेवाएं हाजिर रहती हैं। अस्पतालों के बाहर निजी एम्बुलेंस को खड़ा रखना उचित नहीं होगा। ऐसे एम्बुलेंस का चालान किया जाए।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   17 April 2023 8:30 PM IST