बीजेपी की विपक्ष में सेंधमारी, बसपा प्रमुख मायावती ने एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का किया ऐलान
- 6 अगस्त को चुनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी बीजेपी ने विपक्ष में सेंधमारी लगाना शुरू कर दिया है। बसपा चीफ मायावती ने बुधवार को घोषणा करते ट्विट किया कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए समर्थित उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है।
बसपा द्वारा उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ को सपोर्ट किए जाने पर उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़े
मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़े: बसपा द्वारा उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ को सपोर्ट किए जाने पर ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/uevV24Vx0D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
बसपा बहन मायावती के समर्थन ऐलान के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया को जानकारी देते हुए उनका आभार प्रकट किया और कहा बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को सपोर्ट किया है
बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को सपोर्ट किया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं: ब्रजेश पाठक,उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/jjRfpmnORF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 3, 2022
1. सर्वविदित है कि देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2022
मायावती ने ट्विट करते हुए लिखा कि सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक छह अगस्त को चुनाव होने जा रहा है।
बीएसपी चीफ मायावती ने अपने ट्विट में आगे लिखा है बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ
2. बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ। (2/2)
— Mayawati (@Mayawati) August 3, 2022
Created On :   3 Aug 2022 9:16 AM IST