कैप्टन ने नई पार्टी बनाने का किया एलान, कांग्रेस में मचा हड़कंप

Captain announced to form a new party, there was a stir in Congress
कैप्टन ने नई पार्टी बनाने का किया एलान, कांग्रेस में मचा हड़कंप
पंजाब राजनीति कैप्टन ने नई पार्टी बनाने का किया एलान, कांग्रेस में मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में सियासी हलचल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस छोड़ने की बात कर रहे थे। कैप्टन ने मंगलवार को नई राजनीतिक पार्टी भी बनाने का औपचारिक एलान कर सारी अटकलों पर आखिरकार विराम लगा दिया है। बता दें कि कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर नई पार्टी के एलान के बारे में बताया। उन्होंने कैप्टन के हवाले से लिखा कि पंजाब के भविष्य की लड़ाई जारी है। मैं जल्द ही अपनी राजनीतिक पार्टी का एलान करूंगा। जो पंजाब के लोगों के हितों के लिए काम करेगी। जो एक साल से भी ज्यादा समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

कैप्टन बीजेपी से कर सकते हैं गठबंधन

आपको बता दें कि कैप्टन बीजेपी के साथ गठबंधन की ओर इशारा भी किया है। कैप्टन ने कहा कि अगर किसानों का मुद्दा सुलझा लिया जाता है तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है। कैप्टन ने कहा कि जब तक मैं अपने लोगों और अपने राज्य का भविष्य सुरक्षित नहीं कर लेता, तब तक मैं चैन से नही बैठूंगा। पंजाब की राजनीतिक स्थिरता के साथ-साथ आंतरिक और बाहरी खतरों से सुरक्षा की जरूरत है। मैं यह वादा करता हूं कि इसकी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी करना होगा, वो करूंगा। 

Created On :   19 Oct 2021 6:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story