आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने सिसोदिया के सहयोगियों से की पूछताछ

CBI questions Sisodias aides in Excise Policy scam case
आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने सिसोदिया के सहयोगियों से की पूछताछ
नई दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने सिसोदिया के सहयोगियों से की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़े आबकारी नीति घोटाले के मामले में एक ताजा घटनाक्रम में फिलहाल डिप्टी सीएम के करीबी सहयोगियों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने शुक्रवार को सिसोदिया और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई अब उनके बयान दर्ज कर रही है। उनके बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई तय करेगी कि गिरफ्तारी की जाए या नहीं।

सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में सिसोदिया को आरोपी नंबर एक बनाया है। सीबीआई की प्राथमिकी आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 477-ए (खातों का फजीर्वाड़ा) के तहत दर्ज की गई है। सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को कथित तौर पर 30 करोड़ रुपये की छूट दी गई। लाइसेंस धारकों को कथित तौर पर उनकी इच्छा के अनुसार विस्तार दिया गया था। आबकारी नियमों का उल्लंघन कर नीतिगत नियम बनाए गए।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Aug 2022 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story