मणिपुर में पीएमजीएसवाई योजना में 17 सौ करोड़ रुपए के घोटाले की हो सीबीआई जांच: भक्त चरण दास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय चौक पर मणिपुर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और पीसीसी अध्यक्ष के मेघचंद ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मणिपुर राज्य में 1700 करोड़ रुपए का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में घोटाला हुआ है। भक्त चरण दास ने बताया कि हमने भारत सरकार को एक मेमोरेंडम दिया है। इस भ्रष्टाचार ,इस घोटाले की सीबीआई जांच की हम लोग मांग करते हैं। और इस घोटाले में जो भी लोग सम्मिलित हैं उनको सजा दी जाए।
कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का जो मकसद है। देश के गांव-गांव कोने-कोने तक के क्षेत्रों में सड़क पहुंचाना और कम्युनिकेशन को पहुंचाना है। मणिपुर जैसा राज्य जिसमें पहाड़ों और जंगल का इलाका बहुत लंबा है। इस राज्य में सड़क पहुंचाने के लिए कम्युनिकेशन दूर-दूर के क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए 1700 सौ करोड़ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन अभी तक वहां सड़क पहुंची नहीं है बिछाई नहीं गई है।
आगे उन्होंने कहा देखा जाए तो 1700 सौ करोड़ में लगभग 3 हजार किलोमीटर का रास्ता (सड़क) बनता है। वह 3000 किलोमीटर का रास्ता कैसे गायब हो गया और सरकार की तरफ से पैसा पास हो गया और खर्च भी हो गया। लेकिन सड़क नहीं बन पाई। प्रधानमंत्री सड़क योजना की मॉनिटरिंग टीम होती है। राज्य की भी और रूरल डेवलपमेंट मंत्रालय की भी मॉनिटरिंग टीम होती है। यह पैसा कौन खा गया यह कैसे पॉसिबल हो सकता है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस योजना का राज्य में रिव्यु क्यों नहीं किया? और किया है तो क्यों छोड़ दिया, इस घोटाले में जो भी लोग शामिल हैं उन पर कार्रवाई होनी थी, कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई है?
ग्रामीण विकास का जो एक मापदंड होता है तो कांग्रेस के समय में हमने देखा है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना का भी एक मापदंड हुआ करता था। कमेटी का सोशल ऑडिट होता था। मैं पूछना चाहता हूं कि मणिपुर राज्य में 1700 करोड़ की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का सोशल ऑडिट क्यों नहीं हुआ? और अगर इसका रिव्यु हुआ है और गलतियां पाई गई हैं। तो क्यों इसमें जो भी लोग सम्मिलित पाए गए हैं चाहे वे इंजीनियर हों या ठेकेदार या जो भी राजनीतिक लोग इस घोटाले में सम्मिलित हैं। उनको अभी तक सजा क्यों नहीं दी गई है? इस बात से आप यह समझ सकते हैं कि यह एक बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की भागीदारी है।
भक्त चरण दास ने कहा कि हमें लगता है 17 सौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के पैसे से चुनाव लड़ा जा रहा है। चुनाव में राज्य में जिस तरह से जमकर पैसा खर्च किया जा रहा है। अगर 1700 करोड़ रुपए से चुनाव नहीं लड़ा जा रहा है सड़क नहीं बनी है सड़क गायब हो गई है। सरकार को इसके ऊपर कार्रवाई करनी पड़ेगी। मान्यवर प्रधानमंत्री जी को मेमोरेंडम दिया गया है। अगर उनका प्रशासन ठीक है तो इस पर कार्रवाई करेंगे ,जांच करेंगे और इसकी सीबीआई इंक्वायरी भी करवाएंगे।
मणिपुर कांग्रेस कमेटी की तरफ से मांग की गई है उस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से हम मांग करते हैं जो लोग दोषी हैं उनको ढूंढा जाए और सजा दी जाए।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   22 Dec 2022 7:00 PM IST