भाजपा, संघ व विहिप को राहुल गांधी से शास्त्रार्थ करने की चुनौती : कमल नाथ
डिजिटल डेस्क, आगर-मालवा। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को राहुल गांधी से हिंदू धर्म के विषय में शास्त्रार्थ करने की चुनौती दी है। कमल नाथ ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को मध्यप्रदेश में सफल बताते हुए कहा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, ओंकारेश्वर, महू, इंदौर और आगर-मालवा में पदयात्रा का ऐतिहासिक स्वागत हुआ।
भाजपा द्वारा किए जाने वाले हमलों का जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा, हमें हिंदू धर्म के विषय में भाजपा से सीखने की जरूरत नहीं है, हम जैसे हैं सबके सामने हैं। मैं भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को चुनौती देता हूं, ये सब मिलकर आएं और राहुल गांधी से हिंदू धर्म के विषय में शास्त्रार्थ कर लें।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था और रविवार को मध्यप्रदेश में पदयात्रा का चरण पूरा हो रहा है। इस यात्रा का मध्यप्रदेश में 380 किलोमीटर से अधिक का सफर रहा। कमल नाथ ने राज्य मंत्री भारत जोड़ो यात्रा को सफल बताते हुए कहा, हर रोज 20,000 से अधिक लोगों के भोजन की व्यवस्था और 5000 से अधिक लोगों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था करना श्रम साध्य कार्य था। हमने सभी भारत यात्रियों को मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से कुछ उपहार भी भेंट किए हैं, जो मध्यप्रदेश की स्मृति के तौर पर उनके पास सुरक्षित रहेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 Dec 2022 9:00 PM IST