राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सीएम शिवराज ने साधा निशाना, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ

CM Shivraj targets Rahul Gandhis London statement, praises Manmohan Singh
राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सीएम शिवराज ने साधा निशाना, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ
राहुल के बयान पर शिवराज का पलटवार राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सीएम शिवराज ने साधा निशाना, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले लदंन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए एक बयान पर बीजेपी नेता लगातार हमलावार हो रहे हैं। राहुल गांधी ने लंदन के एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत में अब लोकतंत्र समाप्त हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे देखकर भी चुपचाप हैं। जिसके बाद से ही बीजेपी नेता उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। साथ ही भगवा खेमा यह मांग कर रहा है कि राहुल गांधी विदेश में दिए गए अपने बयान पर माफी मांगे। वहीं राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने भारत के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। राहुल गांधी के बयान पर अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। कर्नाटक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने पहले राहुल गांधी पर तंज कसा, फिर उन्होंने अपना एक पुराना किस्सा साझा किया। जिसमें शिवराज ने बताया कि कैसे उन्होंने विदेशी धरती पर कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह की तारीफ की थी। 

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं। उनकी मेंटल ऐज 5 साल के बच्चे से भी कम है। राहुल गांधी ने जिस तरह से विदेशी धरती पर देश की आलोचना की है, शायद वह एक सच्चे भारतीय नहीं है। साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे उनके भारतीय होने पर भी संदेह है।'

शिवराज ने सुनाया पुराना किस्सा

जिसके बाद सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए एक पुराना किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा, 'एक बार मैं अमेरिका की यात्रा पर गया था। तब वहां मुझसे कई लोगों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में पूछा। उन्होंने मुझसे सवाल किए कि क्या मनमोहन सिंह कम उपलब्धि वाले प्रधानमंत्री हैं। मैंने इसका जवाब नहीं में दिया। मैंने कहा, मनमोहन सिंह हमारे प्रधानमंत्री हैं और वह हमारे देश के गौरव हैं।'

वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जो व्यक्ति सबसे ज्यादा बोलता है और सरकार की भी आलोचना करता है, वो विदेश में जाकर यह बोलता है कि भारत में बोलने की आजादी नहीं है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के बयान का बीच बचाव करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो चीन और दक्षिण कोरिया में जाकर भारत को अपमानित करने का काम किए हैं। 

Created On :   16 March 2023 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story