कोयला घोटाला: अब ईडी ने बंगाल के 5 आईएएस अधिकारियों को तलब किया
- कोयला तस्करी का केंद्र
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के आठ अधिकारियों को 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच नई दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने राज्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों को भी तलब किया है।
पांच आईएएस अधिकारियों में से एक बी.पी. गोपालिका, वर्तमान में राज्य के कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। शेष चार आईएएस अधिकारी पश्चिम बंगाल के दो जिलों पश्चिम बर्दवान और पुरुलिया में वरिष्ठ पदों पर तैनात हैं - जिन्हें कोयला तस्करी का केंद्र माना जाता है।
आठ आईपीएस अधिकारियों की तरह इन पांचों अधिकारियों को भी 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच नई दिल्ली में ईडी के मुख्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Aug 2022 7:00 PM IST