- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Coming to BJP, Congress MLA from Behat Saini increased the difficulties of SPA Masood
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी में आकर बेहट से कांग्रेस विधायक सैनी ने बढ़ाई सपाई मसूद की मुश्किलें

हाईलाइट
- कांग्रेस से सपाई और भाजपाई बनते यूपी नेता
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की राजनीति में बागियों का दौर चुनाव से ठीक पहले खूब दिखाई देता हैं। कब कौन सा नेता पाला बदल लें कुछ कहा नहीं जा सकता, कल बीजेपी को झटका लगा तो आज कांग्रेस को उससे पहले बसपा और सपा इस झटके को महसूस कर चुके हैं।
आज कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं। हालांकि उन्हें इमरान मसूद का बेहद करीबी माना जाता हैं । इससे पहले इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे तब ये कयास लगाए जा रहे थे कि विधायक सैनी भी सपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि मसूद के एक और करीबी कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर, इमरान के साथ सपाई बन गए थे, लेकिन सैनी ने इंतजार किया।
राजनीति गलियारों में ये खबर सामने आ रही है कि इमरान मसूद ने बेहट से चुनाव लड़ने का मूड़ मना लिया है। लेकिन उनके करीबी विधायक ने बीजेपी में शामिल होकर इन अटकलों को सच साबित कर दिया । वहीं सैनी ने ऐसा करते मसूद की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। अभी इन सभी कयासों पर इमरान बोलने से बच रहे हैँ। आज सैनी ने सपा का साथ न देते हुए, बीजेपी का साथ देने का मन मना लिया हैँ। इसी सिलसिले में विधायक सैनी आज कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सीट से नरेश सैनी विधायक है, उसी सीट से इमरान चुनाव लड़ना चाहते है। ऐसे में उनके करीबी विधायक ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और बीजेपी में जाने का निर्णय लिया। बताया तो यह भी जाता है कि नरेश सैनी को राजनीति में लाने वाले इमरान मसूद ही थे। कांग्रेस नेता मसूद ने ही नरेश को 2012 और 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट दिलवाया था। हालांकि 2012 के अपने पहले चुनाव में नरेश सैनी बीजेपी के महावीर राणा से कम वोटों के अतंर से हार गए थे, वहीं दूसरी वार साल 2017 के चुनाव में सैनी ने राणा को 25 हजार से अधिक भारी मतों के अतंर से हराया।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
शरद पवार : राकांपा यूपी, गोवा और मणिपुर में लड़ेगी चुनाव
राजनीतिक समीकरण: यूपी चुनाव से पहले भाजपा में शुरू हुआ इस्तीफों का सिलसिला, एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: एबीपी सी वोटर सर्वे से सामने आया यूपी सीएम का चेहरा, जानें कौन है यूपी की पंसद ?
कोविड-19: यूपी सरकार ने कोविड को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए
विधानसभा चुनाव 2022 चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद: यूपी समेत पांच राज्यों की चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी, कल से दिल्ली में शुरू होगा मंथन