भारी बर्फ बारी के बीच विपक्षी एकता का नेतृत्व करने में नाकाम रही कांग्रेस

Congress fails to lead opposition unity amid heavy snowfall
भारी बर्फ बारी के बीच विपक्षी एकता का नेतृत्व करने में नाकाम रही कांग्रेस
भारत जोड़ो यात्रा भारी बर्फ बारी के बीच विपक्षी एकता का नेतृत्व करने में नाकाम रही कांग्रेस
हाईलाइट
  • कश्मीर का मौसम जि़म्मेदार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह के जरिए समान विचारधारा वाले दलों के बीच खुद को मुख्य विपक्षी दल साबित करने में एक तरह से कांग्रेस नाकाम साबित हई है।

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू कर करीब पांच महीनों में 12 राज्यों, दो केंद्र शासित प्रदेशों से गजरते हुए 145 दिन में 4080 किमी का सफर किया। इस दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं और 13 संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित कर श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में सोमवार को समापन किया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के लिए कांग्रेस ने 21 दलों के नेताओं को न्योता दिया था। जिनमें से केवल 12 दलों ने इस काय्र्रकम में आने की सहमति दी थी। हालांकि, खराब मौसम की वजह से सोमवार कुछ ही दलों के नेता कश्मीर पहुंचकर इस समारोह में शिरकत कर पाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीएमसी, जेडी (यू), शिवसेना, टीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल सहित दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही पीडीपी, एनसी, डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल, आरएसपी और जेडी (एस) को इसमें आमंत्रित किया गया।

इनमें डीएमके, फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की पीडीपी, विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), आईयूएमएल, केरल कांग्रेस, सीपीआई, आरएसपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसे दल सोमवार को समारोह में शामिल थे। जबकि समापन समारोह में आने के लिए शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), सीपीएम ने हामी भरी थी। हालांकि, खराब मौसम की वजह से इन दलों के नेता श्रीनगर ही नहीं पहुंच सके।

इसके आलावा अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), बसपा, सीपीआई (एम),नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) जैसे कई दलों पहले ही साफ कर दिया था कि वो कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे।

दरअसल टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी खुद को प्रधानमंत्री पद के दौड़ में हैं। वहीं एआईएडीएमके, आम आदमी पार्टी और बीजेडी को पार्टी ने निमंत्रण ही नहीं दिया था। अब इस चार हजार किलोमीटर की यात्रा के जरिए कांग्रेस ने खुद को जिस मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में भी पेश करने की कोशिश में लगी थी। यात्रा को गैर राजनीतक बता कर साझा एक मंच तैयार करने का प्रयास। सोमवार को भारी बर्फ बारी के श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में बीजेपी के खिलाफ कम से कम इस विपक्षी एकता का नेतृत्व करने का मौका कांग्रेस के हाथ से निकल गया भले कि इसके लिए कश्मीर का मौसम जि़म्मेदार हो।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस को विपक्षी गठबंधन का आधार होना चाहिए। इसके बिना कोई भी गठबंधन प्रासंगिक नहीं हो सकता। लेकिन सोमवार का ये समापन समारोह उनके इस बयान को प्रासंगिक साबित नहीं करता।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Jan 2023 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story