कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट

Congress issued charge sheet against Modi government
कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट
नई दिल्ली कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ जारी की चार्जशीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा भले की गैर ताजनीतिक थी, लेकिन पार्टी का हाथ से हाथ छोड़ो यात्रा 100 फीसदी राजनीतिक अभियान है। अब कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है।

कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने शनिवार को दिल्ली मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार करेंगे और वे राहुल गांधी का पत्र लोगों को सौंपेंगे। हाथ से हाथ मिलाओ अभियान 26 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगा। इस अभियान के दौरान पार्टी आम जनता से जुड़ने की कोशिश करेगी। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चिट्ठी के साथ बीजेपी सरकार की नाकामियों की चार्जशीट घर-घर में बांटी जाएगी। इस अभियान का मकसद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा पैदा करना भी होगा।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी ने कुछ का साथ, खुद का विकास सबके साथ विश्वासघात किया है। बीजेपी ने सूट-बूट की लूट, खुद का विकास, सिर्फ प्रचार और परिवारवाद के सूत्र पर काम किया है। उन्होंने कहा युवा मांगे रोजगार, मोदी कराए इंतजार, खुद के मन की बात, गरीब के पेट पर लात, किसान मांगे सही दाम, मोदी सरकार रही नाकाम, महिलाओं का हुआ अपमान जैसे मुद्दों को चार्जशीट में शामिल किया है।

इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के समापन को लेकर पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ऐतिहासिक यात्रा के 130 दिनों के बाद कांग्रेस को देश की जनता से काफी इनुपट मिले हैं। पैदल चलते हुए लाखों लोगों से मुलाकात हुई, उनसे मिलकर उनका दर्द समझ में आया जो वे मोदी सरकार के कुशासन के कारण झेल रहे हैं।

सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का राहुल गांधी 30 जनवरी को सुबह दस बजे जम्मू कश्मीर पार्टी ऑफिस में झंडा फहरा कर यात्रा का समापन करेंगे। अन्य राजनीतिक दलों के समापन समारोह में शामिल होने को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि सभी दलों ने यात्रा को सहयोग दिया है।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   21 Jan 2023 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story