मुसीबत में घिरे कांग्रेस विधायक, रिवाल्वर लहराते हुए कर रहे थे डांस, किया हवाई फायर, एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ विवादों में घिर गए हैं। उनके विवादों में घिरने की वजह उनका वीडियो है जिसमें वो रिवाल्वर से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद कोतमा थान में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) January 2, 2023
दरअसल, सुनील सराफ ने अपने जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम रखा था। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाने पर कई लोग थिरक रहे हैं। तभी कांग्रेस विधायक सुनील सराफ की एंट्री होती है। मंच पर आने के बाद वो हवा में रिवाल्वर को लहराते हुए फायरिंग कर देते हैं। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं पहुंची। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी की तरफ से विधायक पर कड़ी करवाई करने की मांग की गई।
आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कर्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के फायरिंग वाले वायरल वीडियो को लेकर अनूपपुर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं"। बता दें कि, अनूपपुर के एसपी जितेंद्र सिंह पवार ने इस पूरे मसले पर कहा कि स्थानिय लोगों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 9 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही वीडियो की जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
विधायक ने दी सफाई
वीडियो पर विवाद बढ़ने के बाद विधायक सुनील सराफ ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि जिस बंदूक से मैंने फायर किया था वह खिलौने वाली थी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हर बात में जल्दबाजी दिखाती है। मैं जांच के लिए तैयार हूं। मेरे पास इश्यू हुए सभी कारतूसों का रिकॉर्ड है।
विवादों से है पुराना नाता
इससे पहले भी सुनील सराफ पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है। पिछले साल ही सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और सुनील सराफ पर एक महिला ने ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। अपने बच्चे के साथ रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही महिला ने दोनों विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने नशे की हालत में मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस को की। जिसके बाद दोनों विधायकों के खिलाफ सागर जीआरपी ने छेड़छाड़ और रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
बता दें कि सुनील सराफ 2018 विधानसभा चुनाव में कोतमा विधानसभा सीट से बीजेपी के दिलीप जायसवाल को हराकर पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले सुनील सराफ कांग्रेस किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं।
Created On :   2 Jan 2023 6:21 PM IST