राजनीति: राहुल गांधी के करीबी नेता जा सकते हैं राज्यसभा, जानें लिस्ट में हैं किस-किस के नाम

Congress party send rajya sabha leaders closed to rahul gandhi
राजनीति: राहुल गांधी के करीबी नेता जा सकते हैं राज्यसभा, जानें लिस्ट में हैं किस-किस के नाम
राजनीति: राहुल गांधी के करीबी नेता जा सकते हैं राज्यसभा, जानें लिस्ट में हैं किस-किस के नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा से कई दलों के 51 सांसद अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) पार्टी में हलचल तेज हो गई। राज्यसभा (Rajya Sabha) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खेमे के नेताओं के जाने की पूरी उम्मीद है। कांग्रेस के खाते में दस राज्यसभा सीटें आएंगी। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का राज्यसभा जाना तय है। 

सिंधिया के बाद दूसरा नाम रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का है। पार्टी सुरजेवाला को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। इसकी बड़ी वजह है कि केंद्र सरकार को घेरने में रणदीप सबसे आगे रहते हैं। तीसरा नाम झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) का है। आरपीएन के बदौलत झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 16 सीट हासिल की है। 

CAA को लेकर शिवसेना-एनसीपी के बीच तकरार, पवार ने किया CM ठाकरे पर पलटवार

महाराष्ट्र से राजीव सातव (Rajiv Satav) और मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है। राजीव गुजरात के प्रभारी हैं और राहुल के काफी करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा मिलिंद देओरा (Milind Deora) और जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) भी लिस्ट में है। 

 

Created On :   19 Feb 2020 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story