कांग्रेस पार्टी जी-23 की मांग पर जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायेगी

Congress party will soon call a meeting of CWC on the demand of G-23
कांग्रेस पार्टी जी-23 की मांग पर जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायेगी
रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस पार्टी जी-23 की मांग पर जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायेगी
हाईलाइट
  • कांग्रेस पार्टी जी-23 की मांग पर जल्द ही सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलायेगी : सुरजेवाला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव और प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को जी-23 की मांग पर जल्द ही बुलाया जाएगा। सुरजेवाला की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले सप्ताह ही संकेत दिया था कि सीडब्ल्यूसी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा, शिमला जाने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संकेत दिया था कि सीडब्ल्यूसी की बैठक जल्द बुलाई जाएगी। जिसके तहत कुछ ही दिनों में सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पार्टी से जुड़े मामलों पर चर्चा के लिए सीडब्ल्यूसी की तत्काल बैठक बुलाई जाए। हालांकि मंगलवार को ही मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी सीडब्ल्यूसी बुलाने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार, राज्यसभा में पूर्व आजाद और सिब्बल दोनों उन 23 प्रमुख नेताओं के समूह (ग्रुप 23) में शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी। फिलहाल इस समूह के एक नेता जितिन प्रसाद अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।

सिब्बल ने बुधवार को कहा था कि जो लोग पार्टी के फैसलों से सहमत नहीं है वो अगर सीडब्ल्यूसी बैठक होती है तो पार्टी के उचित मंच पर अपनी बात रख सकते हैं। जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, वो क्यों जा रहे हैं इसकी चर्चा बैठक में की जा सकती है। जिसमें समाधान निकने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में सुरजेवाला का ये बयान कि जल्द ही बैठक आयोजित होगा, जी-23 के नेताओं के लिए राहत भरी खबर है। साथ ही पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उठ रहे राजनीतिक विवाद पर चर्चा करने का एक मौका भी।

(आईएएनएस)

 

Created On :   30 Sep 2021 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story