भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल के आरोप पर कांग्रेस बोली

Congress spoke on the allegation of use of children in Bharat Jodo Yatra
भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल के आरोप पर कांग्रेस बोली
एनसीपीसीआर की हरकत बचकाना भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल के आरोप पर कांग्रेस बोली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और एनसीपीसीआर द्वारा हुई शिकायत का जवाब सौंपा है। जिसमें कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि, भारत जोड़ो यात्रा से जन प्रतिनिधित्व कानून या किसी तरह की आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। फिर समझ नहीं आ रहा है कि हमें नोटिस क्यों दिया गया?

प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने अपनी बात रखी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, हमने आज आयोग के सदस्यों से मुलाकात की और बताया है कि यात्रा में कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। हमें समझ नहीं आता हमें फिर नोटिस क्यों दिया गया। हमने इसके संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट भी पेश की है। एनसीपीसीआर से किस तरह एक बचकानी हरकत हुई है।

एक पेंटिंग प्रतियोगिता में प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में राहुल गांधी 15 मिनट के लिए गए थे और अभी कहा जा रहा है किबच्चों का इस्तेमाल हो रहा है। भारत जोड़ो यात्रा में हजारों की संख्या में लोग आते हैं। बच्चे माता पिता के साथ आते हैं और राहुल गांधी के संग एक सेल्फी खींचना चाहते हैं।

तस्वीर लेना कोई गैर कानूनी काम तो नहीं है, किसी का हक नहीं छीना जा रहा है। कोई चुनाव प्रचार नहीं हो रहा है. राहुल गांधी बच्चों को वोट देने के लिए नहीं बोल रहे हैं।एनसीपीसीआर का 2007 मे गठन किया गया था। पहली बार एनसीपीसीआर की अध्यक्षता आरएसएस और भाजपा का एक कार्यकर्ता कर रहा है।

रमेश ने दावा किया कि, राहुल गांधी के साथ बच्ची की तस्वीरों को प्रसारित करके और आपत्तिजनक बातें लिखकर भाजपा के लोग कानून का उल्लंघन करते हैं।

दरअसल पिछले महीने 13 सितंबर को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों को यूज करने को लेकर चुनाव आयोग से जांच करने व कार्रवाई करने की मांग की थी।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   11 Oct 2022 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story