राज्यपाल से मुलाकात के बाद कैप्टन ने दिया इस्तीफा, कहा मुझे लगा मेरा अपमान हुआ
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। बड़े सियासी भूचाल के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौंपे जाने के कुछ दिन बाद ही कैप्टन ये फैसला लेने पर मजबूर हो गए। सिद्धू के पंजाब के कप्तान बनते ही, पंजाब की सियासत में उतार चढ़ाव का दौर शुरू हो गया था। जिसका पटाक्षेप फिलहाल होता नजर नहीं आ रहा। अमरिंदर के इस्तीफे के बाद अब विधायक दल की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं।
कैप्टन अमरिंदर का इस्तीफा
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा सौंपा। दावा किया जा रहा है कि न सिर्फ अमरिंदर बल्कि उन्होंने अपने पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। अब सबकी नजरें 5 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक पर टिकी है। इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस प्रेसिडेंट से मुलाकात के बाद ही फैसला ले लिया था। कैप्टन ने कहा कि मुझे लगा कि मुझ पर पार्टी को संदेह है कि मैं सरकार नहीं चला पाऊँगा। साथ ही ये भी कहा कि जिस पर पार्टी को भरोसा हो उसे सीएम बना दे। मेरे पास राजनीति के विकल्प खुले हैं।
#WATCH | "...I told #Congress President that I will be resigning today...Did they have an element of doubt that I couldn"t run the govt...I feel humiliated...Whoever they have faith in, can make them (CM)," says #AmarinderSingh after resigning as #PunjabCM #PunjabPolitics #Punjab pic.twitter.com/QCqPjfigVf
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 18, 2021
My father submitting his resignation to HE the Governor Sahib of Punjab. pic.twitter.com/RyINJSUeh5
— Raninder Singh (@RaninderSingh) September 18, 2021
राजभवन पहुंचे अमरिंदर
पत्नी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन पहुंचे, बेटे का बड़ा बयान इस्तीफा देंगे कैप्टन
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh reaches Raj Bhavan, Chandigarh pic.twitter.com/idDChyk4qo
— ANI (@ANI) September 18, 2021
राज्यपाल को इस्तीफा सौपेंगे कैप्टन
खबर है कि बैठक से एक घंटा पहले यानि दोपहर साढ़े चार बजे ही कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात का समय लिया है।
शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक
सीएम अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 5 बजे होनी है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर ने अपने खेमे के विधायकों के साथ दोपहर दो बजे इस मुद्दे को लेकर बैठक भी की है। इस बीच पंजाब कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजय माकन भी पंजाब पहुंच चुके हैं।
Congress observer for Punjab Ajay Maken arrives in Chandigarh. State Congress chief Navjot Singh Sidhu receives him.
— ANI (@ANI) September 18, 2021
A CLP meeting for Punjab is scheduled for this evening. pic.twitter.com/iprwMemnlz
CM कैप्टन ने सोनिया गांधी से फोन पर की बात
आप को बता दें कि सूत्रों के मुताबिक सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को फोन करके AICC द्वारा बिना उन्हें किसी सूचना के विधायक दल की बैठक बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह से उन्हें यदि पार्टी में दरकिनार किया गया तो सीएम पद पर वो बनें रहने के इच्छुक नहीं हैं। ये नाराजगी जताने के बाद कैप्टन ने खुद एक अलग बैठक बुलवाई है।
Punjab CM Capt Amarinder Singh reaches his official residence in Chandigarh for a meeting with party MLAs loyal to him. pic.twitter.com/ZOx2MhZbUq
— ANI (@ANI) September 18, 2021
सिद्धू खेमा ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव
बता दें कि शनिवार शाम को विधायक दल की बैठक होना सुनिश्चित हैं। अब कयास लगाये जा रहें हैं कि सिद्धू समर्थित विधायक सीएम कैप्टन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। खबरें आ रहीं है कि आलाकमान भी कैप्टन अमरिंदर से नाखुश है, जिसको लेकर पंजाब की राजनीति में आ बड़ा फैसला हो सकता है।
Chandigarh: Punjab ministers Tripat Rajinder Singh Bajwa, Charanjit S Channi, Sukhjinder Singh Randhawa and Assembly Speaker Rana KP Singh arrive at the party office.
— ANI (@ANI) September 18, 2021
A CLP meeting of the party has been called today. pic.twitter.com/o82CqJWqT7
क्या पंजाब को मिल सकता है नया CM?
गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस में विगत कई दिनों से कुर्सी को लेकर सिद्धू और सीएम कैप्टन में राजनीतिक जुबानी जंग जारी है। कई बार पार्टी आलाकमान को भी इस मामलें में हस्तक्षेप करना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक नाराज विधायक नवजोत सिंह सिद्धू या सुनील जाखड़ का नाम बतौर अगले विधायक दल के नेता के तौर पर आगे आ सकता है। हालांकि पार्टी के आला नेता ये जाहिर करने की कोशिश में है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है।
Party has some internal policies, meeting has been called to discuss the same. There"s no trouble (within the party), I think everyone has a point of view it should be heard in CLP meeting. What is the problem?: Punjab Congress general secretary Pargat Singh on today"s CLP meet pic.twitter.com/zmky4XR1OU
— ANI (@ANI) September 18, 2021
Created On :   18 Sept 2021 2:31 PM IST