नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ

Constitution Bench of Supreme Court to hear petitions against demonetisation
नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ
नई दिल्ली नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच सदस्यीय संविधान पीठ बुधवार को नवंबर 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पीठ में में बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामसुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल हैं। पीठ नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करेंगी। यह चौथी संविधान पीठ है जिसका गठन सर्वोच्च न्यायालय में किया गया है।

नवंबर 2016 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था में काले धन के संचलन को रोकने के उपाय के रूप में सभी 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की। पीठ जनता/राज्य के पदाधिकारियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से संबंधित मुद्दों के संबंध में भी सुनवाई करेगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Sept 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story