पीएम मोदी पर विवादित बयान देने पर घिरे कांग्रेस नेता, बीजेपी ने दिए जांच के आदेश, बयान पर सफाई देने के बावजूद दर्ज होगी एफआईआर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। पन्ना जिले के पवई में आयोजित एक सभा में उन्होंने पीएम मोदी की हत्या करने की बात की है। कांग्रेस नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो में पटेरिया पार्टी कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, "मोदी चुनाव खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है। यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो। हत्या इन द सेंस हराने का काम करना है।"
विवाद बढ़ने पर दी ये सफाई
वहीं मामले को गर्माता देख कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। पूर्व मंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि मेरा जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मोदी की हत्या की बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं गांधी को मानने वाला व्यक्ति हूं। मैं इस तरीके की बात नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि, मोदी की हत्या से मेरा आशय मोदी को चुनाव में हराना था। मैंने राजनीतिक रूप से उन्हें हराने के लिए कहा था, जहां संविधान, दलित-अल्पसंख्यकों-आदिवासियों की रक्षा और बेरोजगारी के लिए मोदी को हराना जरूरी है। मोदी को हत्या लेकर दिए गए मेरे बयान को बिल्कुल ही अलग तरीके से पेश किया गया है।
गृहमंत्री ने दिए एफआईआर के निर्देश, बीजेपी अध्यक्ष ने की जांच की मांग
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 12, 2022
राजा पटेरिया के बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पन्ना एसपी को एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, पटेरिया जी पटेरिया जी के बयानों को सुनकर स्पष्ट हो रहा है कि यह महात्मा गांधी की नहीं बल्कि इटली की कांग्रेस है। इटली की मानसिकता मुसोलिनी वाली है।
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 12, 2022
वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो से सांसद बीडी शर्मा ने इस मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाना अत्यंत गंभीर और निंदनीय है। क्या हाल ही में मध्य प्रदेश से निकली राहुल गांधी की ‘भारत तोड़ो यात्रा’ में इस साजिश की तैयारी हुई? इसकी जांच होनी चाहिये।
पहले भी दे चुके विवादित बयान
राजा पटेरिया इससे पहले भी अपने बयान से विवादों में घिर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने आदिवासियों का पक्ष लेते हुए दमोह के एक पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए ऐसी बात कही थी जिससे विवाद खड़ा हो गया था। उन्होंने कहा था कि क्षेत्र के आदिवासी जो 2005 के पहले से जंगल की जमीन पर काबिज हैं और खेती करके अपनी रोजा-रोटी चला रहे हैं उन्हें हटाना गलत है। अगर उन्हें इसी तरह परेशान किया गया और उनकी बातें नहीं मानी गई तो वह बस्तर के आदिवासियों जैसे नक्सली बन जाएंगे और हथियार उठा लेंगे।
Created On :   12 Dec 2022 12:22 PM IST