तबलीगी जमात की वजह से देश में कोरोना मामले बढ़े, लेकिन यह पुरानी बात : हर्षवर्धन

Corona cases increase in the country due to tabligi Jamaat, but this old thing: Harsh Vardhan
तबलीगी जमात की वजह से देश में कोरोना मामले बढ़े, लेकिन यह पुरानी बात : हर्षवर्धन
तबलीगी जमात की वजह से देश में कोरोना मामले बढ़े, लेकिन यह पुरानी बात : हर्षवर्धन

नई दिल्ली, 24 मई (आईएएनएस)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह बात पुरानी हो गई है।

भाजपा सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहपुर के साथ संवाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, यह तकलीफ और कष्ट देता है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में सिर्फ थोड़े ही मामले थे। मरकज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और गैर जिम्मेदाराना है। यह वाक्या उस समय का है, जब 10 -15 लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी थी, लेकिन हजारों लोग विश्व के 10 से 15 देशों के जमा हुए। इसके बाद वे देश के कई भागो में फैल गये। इनकी वजह से देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, इस मामले से निपटने में कई राज्यों और गृह मंत्री ने मदद की और हम इसको कंट्रोल करने में सफल रहे। लेकिन आज उसकी चर्चा की जरूरत नहीं है। हमने उन लोगों को इलाज किया और क्वारेन्टीन किया। 28 दिनों तक क्वोरेन्टीन में रखने के बाद हमने खुद उनको अपने घर रवाना किया है। हमें अनुशासन का पालन करना चाहिए।

 

Created On :   24 May 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story