- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Cricketer-turned-politician Kirti Azad will now play a new political innings on TMC pitch
कांग्रेस : क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद अब TMC पिच पर खेलेगे नई सियासी पारी

हाईलाइट
- बिहार में टीएमसी के लिए बेशकीमती नेता साबित हो सकते कीर्ति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लुइजि़न्हो फलेरियो और सुष्मिता देव के बाद कांग्रेस के एक और नेता कीर्ति आजाद के मंगलवार को पार्टी छोड़कर यहां ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। आजाद के करीबी सूत्रों ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है।
सूत्रों ने यह भी कहा कि आजाद पार्टी में खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे और इसलिए उन्होंने छोड़ने का फैसला किया। कांग्रेस नेता ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत नहीं सके। वह पहले भाजपा के साथ थे लेकिन नेतृत्व के साथ मतभेदों के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। आजाद की पत्नी भी दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं। पूर्व क्रिकेटर आजाद बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। आजाद तृणमूल के लिए पड़ोसी राज्य बिहार में अपने पैर फैलाने के लिए एक बेशकीमती नेता साबित हो सकते हैं।
शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली से खफा कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के लिए तृणमूल कांग्रेस नया ठिकाना बनती जा रही है। इससे पहले सोनिया गांधी के करीबी पार्टी की कार्यकारी समिति के सदस्य और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजि़न्हो फलेरियो कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए और बाद में राज्यसभा के लिए चुने गए।
कांग्रेस की पूर्व महिला विंग की अध्यक्ष सुष्मिता देव की भी ममता की पार्टी में शामिल होने के बाद फलेरियो तृणमूल में शामिल हो गए। राहुल गांधी के खेमे में जगह नहीं पा रहे कांग्रेसी नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। फलेरियो के जाने से गोवा चुनाव पर असर पड़ेगा क्योंकि वह पांच सदस्यीय कांग्रेस विधायक दल के विधायकों में से एक थे।
(आईएएनएस)
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India