महरौली में तोड़फोड़ की कार्रवाई में नुकसान की भरपाई भ्रष्ट अधिकारियों से वसूल की जाए : वीरेन्द्र सचदेवा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली क्षेत्र से डिमोलिशन प्रभावित नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डिमोलिशन को रोके जाने के बाद आज प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा से प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया, और पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार जताया। आपको बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर दो ज्ञापन भी वीरेन्द्र सचदेवा को सौंपे, जिन्हे उन्होंने संस्तुति के साथ उपराज्यपाल कार्यालय को प्रेषित कर दिया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय में आए महरौली के स्थानीय नागरिकों का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और साथ ही उनकी अन्य समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हम भाजपा कार्यकतार्ओं का दायित्व है कि दिल्ली की जनता के सुख-दुख में खड़े रहे और हमने सिर्फ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।
आगे सचदेवा ने कहा कि महरौली में जो कुछ भी हुआ वह बेहद ही दुखद था। जिन लोगों का उस तोड़फोड़ की कार्रवाई में नुकसान हुआ उसकी भरपाई भ्रष्ट अधिकारियों से वसूल की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा का हमेशा से प्रयास रहा है कि किसी भी गरीब एवं वंचित का घर ना उजड़े और साथ ही किसी दोषी को ना छोड़ा जाए।
अंत में वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि यह एक ऐसा मानवीय पक्ष है जिसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन अफसोस है कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो गलत सीमांकन कराकर इस तरह की अवैध कार्रवाई करवा रही है। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय को धन्यवाद दिया। जिनके आदेश के बाद तुरंत प्रभाव से डिमोलिशन को रोक दिया गया था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Feb 2023 5:30 PM IST